ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार से मां के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। कुछ बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति के द्वारा जताया प्यार तो कहीं कागज से अपने प्यार को प्रदर्शित करते हुए बनाए फोटो फ्रेम, फूलों का गुलदस्ता और ग्रीटिंग कार्ड आदि आकर्षक उपहार। किसी ने मां की ममता को शब्दों के धागों में पिरोया तो किसी ने सुंदर गान प्रस्तुत किया । स्कूल की प्रधानाचार्या रेशू गोयल ने बच्चों को मदर्स डे का महत्व समझाते हुए मां का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया और अभिभावकों के सम्मान की प्रेरणा दी।
BRAINWAVES INTERNATIONAL SCHOOL : SUMMER CAMP (22 MAY TO 31 MAY)