हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार स्थित संस्कार दा को एजुकेशनल स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि डाॅ पूनम ग्रोवर समाज सेविका, कवयित्री ने बच्चों में मां की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर रैंप वॉक, फ्लेमलेस कुकिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट में भाग लिया। माताओं द्वारा बनाए गए पौष्टिक और अनोखे व्यंजनों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉक्टर पूनम ग्रोवर ने उपस्थित माताओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें बताया कि कैसे वह बच्चों को अलग-अलग तरह के व्यंजन जिसमें मैदा और चीनी न हो बनाकर खिला सकती है। माताओं ने मातृ दिवस का भरपूर आनंद लिया और छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की निर्णायक मंडल दीपाली गुप्ता और अनुराधा कंसल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130