सांसद अरुण गोविल ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज नीचे गिरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ की अगुवाई में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही धड़ाम नीचे आ गिरा जिससे भाजपाइयों में खलबली मच गई। राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजा रोहण सांसद अरुण गोविल ने किया था।
हुआ यह था कि भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस समारोह डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर आयोजित किया गया। ध्वजारोहण के लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरुण गोविल को आमंत्रित किया गया। सांसद निर्धारित समय पर समारोह में पहुंच गए। सांसद ने जैसे ही ध्वजारोहण किया तो राष्ट्रीय ध्वज एक दम धड़ाम से नीचे आ गिरा जिसे देखकर भाजपाई हक्के-बक्के रह गए। राष्ट्रीय ध्वज फिर से पोल पर लगाया गया और पुनः ध्वजारोहण किया गया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, हापुड़ मंडल के अध्यक्ष पवन गर्ग सहति बड़ी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे। सांसद के साथ फोटों को लेकर भी धक्का-मुक्की रही।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586