हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह को बुलंदशहर के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर मनीष कुमार यादव को रामपुर के मनिहारान से पिलखुवा डिवीजन का अधिशासी अभियंता बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सांसद जनरल वीके सिंह की अनदेखी करने पर यह कदम उठाया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले रिवैंप योजना के उद्घाटन के अवसर पर अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की योजना के बावजूद भी सांसद वीके सिंह को कार्यक्रम में नहीं बुलाया था। वीके सिंह की अनदेखी करना अधिशासी अभियंता को भारी पड़ गया। सांसद ने गहरी नाराजगी जताई जिसके पश्चात जिला प्रशासन ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। अब अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह को बुलंदशहर के मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606