हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के गांव दयानतपुर की बिटिया सुहानी सिंह पुत्री योगेन्द्र सिंह ने नेलसन रोड श्रीरंगम त्रिची तमिलनाडु में हुए IPF नेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन 275 Kg अंडर 69 वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सोमवार को उनके आवास पर जाकर सुहानी का शाल ओढाकर अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586