मुकेश कर्दम हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए यह खुलासे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी की गली नंबर 10 में टेंट व किराना व्यापारी मुकेश कर्दम की हुई हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश के सिर पर लोहे की किसी वस्तु से अनगिनत वार किए गए। साथ ही हल्का गला भी काटा गया। ऐसे में घंटों तक रक्तस्राव होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। यह भी बताया जा रहा है की लाश तीन दिन पुरानी है।
दरअसल मुकेश अपने बीवी बच्चों को बुलंदशहर स्थित अपने ससुराल में छोड़कर आया था। मुकेश का फोन बंद आ रहा था जिसके बाद उसकी पत्नी मायके लौटी तो देखा कि उसके पति की लाश घर में ही जमीन पर पड़ी है। मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। हाथ पैर भी बंधे हुए थे। पुलिस ने मामले में मृतक के दोनों भाइयों को गिरफ्तार जांच शुरू की थी। फिलहाल मामले की जांच अभी भी जारी है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065