नगर पालिका हापुड़ डीजल खरीद में धांधली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में गत दस वर्षों में डीजल की खरीद व खपत में भारी घोटाला हुआ है। यह घोटाला उजागर होते ही सफाई कर्मचारियों व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है। मौजूदा समय में वाहनों में डीजल की खपत 25-30 प्रतिशत तक की कमी आई है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वाहन जो सफाई व्यवस्था तथा विदुयत आदि में लगे है उनमें डीजल की भारी खपत दिखाई गई है जबकि ये वाहन या तो परिषद के परिसर में खड़े रहते थे अथवा वर्कशाप में मरम्मत हेतु भेजे दिखाए गए थे। पैट्रोल पम्प संचालक का बकाया तो है, परंतु कितने बिल सही है इसकी जांच होना जरूरी है। परिषद के वाहनों में जीपीएस भी नहीं है। डोर-टू-डोर वाहन केवल नगर की सड़कों पर ही दिखाई देत है, परंतु गली-मौहल्लों में नहीं। डोर-टू-डोर वाहन होटलों, ठेले वालों आदि का कूड़ा लेते है वाहनों में खपत के नाम पर डीजल में भारी हेरा-फेरी है। अब पैट्रोल पम्प भी नगर पालिका ने बदल दिया है। डीजल खरीद में धांधली पकड़ में आते ही कर्मचारी गुस्से में है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457