नगर पालिका पिलखुवा ने पालिका की आय घटाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने परिषद की आय घटाने की ओर कदम बढ़ा दिया है और एक निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
पालिका सीमा के अंतर्गत विज्ञापन पट के शुल्क 800 रुपए वर्गफुट प्रतिमाह के स्थान पर 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर वार्षिक तथा नाम परिवर्तन के लिए 2 हजार रुपए के स्थान पर 5 सौ रुपए तथा शमन शुल्क एक हजार रुपए के स्थान पर पांच सौ रुपए प्रति आवेदन लेगी।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996