नगर पालिका पिलखुवा ने आय घटाने की ओर बढ़ाया कदम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने अदूरदर्शिता का परिचय देते हुए नगर पालिका की आय घटाने की ओर कदम बढ़ाया है। 21 अगस्त को पिलखुवा नगर पालिका की बोर्ड बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के चेयरमैन विभू बंसल ने की। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या-2 विज्ञापन शुल्क एवं नाम परिवर्तन की दरों को संशोधित करने (घटाने) का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
परिषद द्वारा एक इश्तहार में बताया गया है कि फलैक्सी/ बैनर/पेंट से विज्ञापन का शुल्क परिषद आठ सौ रुपए प्रति वर्ग फुट प्रति माह वसूलती है जिसे अब घटा कर परिषद पांच सौ रुपए प्रति वर्ग मीटर वार्षिक करने जा रही है। इसी प्रकार मृत्यु, वसीयत, दानपात्र, पारिवारिक बंटवारा, न्यायालय वैधानिक आदेश की पंजीकरण धनराशि दो हजार रुपए से घटाकर पांच सौ रुपए करने का निर्णय लिया। यदि इस पर कोई आपत्ति नहीं आती है। तो परिषद का यह एक पखवाड़ा बाद लागू हो जाएगा।
बता दें कि नगर पालिका परिषद पिलखुवा का उक्त निर्णय उत्तर प्रदेश नगर पालिक अधिनियम-1916 में प्रावधानों का खुला उल्लंघन व चेयरमैन द्वारा पद का दुरुपयोग और अपने चेहतों का लाभ पहुंचाने वाला कदम है। अधिनियम में व्यवस्था है कि परिषद अपने निर्णय से पहले सरकार को अवगत कराएं औऱ फिर प्रदेश शासन से अनुमति मिलने के बाद लागू करें। प्रस्ताव पास कर लेने से अधिकार नहीं मिल जाता है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622