नगर पालिका सभासदों के एसएस बोर्ड पर 15 लाख खर्च करेंगी।
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन व सभासदों के आवास के निकट उनके नाम एवं पता से सम्बंधित एसएस बोर्ड लगवाएगी। यानि कि कुल 42 बोर्ड बनने है। इस एसएस बोर्ड पर पालिका 15 लाख रुपए से भी अधिक खर्च करेगी। सड़क के किनारे लगने वाले एसएस बोर्ड तीर के निशान के साथ चेयरमैन व सभासद के आवास के संकेतक होंगे।