हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। खबर लिखे जाने तक गांव में पुलिस बल तैनात था और मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले गांव श्यामपुर में पहली चौपाल पर स्थित मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति खंडित हो गई थी जिसके बाद सावन के पांचवें सोमवार को भक्त शिव भगवान की मूर्ति लेकर गांव पहुंचे लेकिन दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और जांच शुरू की। फिलहाल क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।