मुस्कान आजाद समाज पार्टी महिला मोर्चा हापुड़ की नगर उपाध्यक्ष बनी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की जनपद हापुड़ की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बेबी भारती ने गंगानगर मोदीनगर रोड जनपद हापुड़ निवासी कु. मुस्कान सिंह सुपुत्री स्वर्गीय राजू को भीम आर्मी पार्टी के प्रति आस्था एवं भीम आर्मी प्रमुख सांसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र नगीना माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष से प्रभावित होने वाली कु. मुस्कान सिंह को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
इस अवसर पर जिला महासचिव डॉ.योगेंद्र गौतम, रवि गौतम, मोनिका देवी ,चंद्रपाल सिंह, प्रेमचंद हेमसिंह मनीषा सिंह शिवम खुशी गुड्डू सागर आदि उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586