मसूरी-धौलाना मार्ग का होगा चौड़ीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एनएच -09 से सटे मसूरी धौलना गुलावठी मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण कराने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है। 50 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण कराया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में मसूरी गुलावठी मार्ग से प्रति दिन लाखों वाहनों की आवाजाही होती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही चौड़ीकरण की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। शासन को इस संबंध में चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। करीब 50 करोड़ की लागत से सडक़ का चौड़ीकरण कराया जाएगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more