हापुड़ में सरसों हुई 66 सौ रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्वाधिक सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान से सरसों में तेजी की खबरें आने से हापुड़ मंडी में सरसों के भाव भड़क गए और गारंटी की सरसों के भआव 6600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। सरसों के समर्थन में तेल सरसों भी भड़क गया और भाव 130 रुपए लीटर बोले गए। सरसों में तेजी का असर खल पर भी दिखाई पड़ा है।
हापुड़ में सरसों व तेल सरसों का कारोबार राजस्थान पर टिका है। हापुड़ में स्थानीय सरसों के अलावा राजस्थान से ही सरसों की आपूर्ति की जाती है। जनपद हापुड़ के तेल मिलों व एक्सपेलर तथा कोल्हू आदि में करीब 5 हजार बोरी सरसों की रोजाना खपत बताई जाती है।
हापुड़ में सरसों के स्टाकिस्ट राजस्थान से सरसों मंगा कर एक्सपेलर आदि को बेचते है जबकि अन्य राजस्थान से सीधे सरसों मंगाते है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483