हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्राम सरावनी में रविवार को पहुंचे यूपी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप ने पौधरोपण किया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप व प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ वन प्रभाग हापुड़ प्रमोद कुमार द्वारा मिश्रित प्रजातियों जैसे आम, अमरूद, बहेड़ा, रूद्राक्ष, नासपाती, आडू, मालाबार, नीम, गोल्डमोहर, आवेंला, सागौन, बौतल बुश आदि के 51 पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम मुकेश चन्द्र काण्डपाल क्षेत्रीय वनाधिकारी हापुड रेंज द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में सरकार ने पर्यावरण की बेहतरी के लिए कई कदम उठाएं हैं। इसी क्रम में पिछले 7 साल में सरकार ने 168 करोड़ पौधे रोपित किए हैं जबकि एक वर्ष में साढ़े 36 करोड़ पौधे अभी तक लगाए गए हैं। आपको बता दें कि वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के प्रति दिन-रात परिश्रम कर रहा है और पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उन्हें सींचने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में अनुज जोशी वन दरोगा, गौरव गर्ग वन दरोगा, राहुल सिंह वन रक्षक, सरिता भट्ट वन रक्षक व समस्त रेंज स्टॉफ उपस्थित रहा।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700