तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ- हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड़ में दावा किया कि वर्ष-2024 में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड बहुमत हासिल करेगी और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सत्ता संभाली थी उस समय की स्थिति और आज की स्थिति में भारी अंतर है। देश ने हर मोर्चे पर प्रगति की है और कर रहा है। विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल हापुड़ में भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सम्बोधित कर रहे थे। सांसद ने गत 9 वर्ष में केंद्र सरकार की उपब्धियों को गिनाया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा, डा पायल गुप्ता, रिंकू सैनी, गौरव रुड़कीवाल, सुयंश वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130