हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):संस्कार कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च, गाजियाबाद ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के उत्सव के दौरान 23 से 24 नवंबर, 2023 तक के वी फार्माविज़न के सहयोग से फार्मास्युटिकल मार्केटिंग और सेल्स पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को फार्मास्युटिकल मार्केटिंग और सेल्स में फार्मेसी के कैरियर के अवसरों और दायरे के बारे में जागरूक करना था।
कल, कार्यशाला का उद्घाटन पारंपरिक शुभ दीप प्रज्वलन समारोह के साथमाँ सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में प्रख्यात वक्ता, श्रीमती कुलविंदर सलूजा मदान, संस्थापक और सीईओ, के वी फार्माविज़न, निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) बबीता कुमार, एचओडी-फार्मेसी, डॉ. शबनम ऐन, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. कुर्रतुल ऐन, डॉ. अजीत और संकाय समन्वयक सुश्री मोनिका ढाका और सुश्री अक्षु राठी द्वारा किया गया।
कार्यशाला के पहले दिन, सुश्री कुलविंदर सलूजा ने फार्मास्युटिकल मार्केटिंग और बिक्री से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से बताया- सबसे समृद्ध कैरियर, सफलता की सीढ़ी चढ़ना: विकास की संभावनाएं, वैश्विक योगदान, फार्मा मार्केटिंग क्यों चुनें, फार्मा मार्केटिंग कैसे अलग है, साक्षात्कार फार्मा बिक्री नौकरी और आवश्यक कौशल के लिए तैयारी, साक्षात्कार की तैयारी फार्मा उत्पाद प्रबंधन।
कार्यशाला के दूसरे दिन, सुश्री कुलविंदर सलूजा ने फार्मा उत्पाद संवर्धन अनिवार्यताओं और बिक्री रणनीतियों सहित कुछ और विषयों पर चर्चा की। फिर सभी भाग लेने वाले छात्रों का प्रश्नावली द्वारा मूल्यांकन किया गया। सभी विद्यार्थियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। निदेशक प्रो. (डॉ.) बबीता कुमार ने छात्रों को इस कार्यशाला में प्राप्त जानकारी और ज्ञान को अपने पूरे करियर में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यशाला में बी.फार्म तृतीय वर्ष और अंतिम वर्ष के 200 से अधिक छात्रों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सत्र बहुत इंटरैक्टिव था और प्रतिभागियों द्वारा व्याख्यान का बहुत अच्छा स्वागत किया गया। सक्रिय रूप से भाग लेने और प्रश्नों का उत्तर देने वाले कुछ छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष-एसईजी, श्री मनोज कुमार गुप्ता जी ने संकाय सदस्यों को छात्रों के तकनीकी कौशल में सुधार के लिए समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रेरित किया और सभी मित्र फार्मासिस्टों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more