हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुबोध कुमार शर्मा, डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम, डॉ सुदर्शन त्यागी, डॉ रितु सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
स्वयंसेवी नारी उत्थान, मिशन शक्ति जैसे विषयों पर बैनर, होर्डिंग, स्लोगन बनाकर आनन्द विहार कलैक्ट्रेट परिसर,गांवअच्छेजा में जन जगरूकता रैली निकाली।
शिविर के बौद्धिक सत्र में महिला थाना प्रभारी अनु सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान के बारे में स्वयं सेविकाओं को विस्तार पूर्वक बताया और छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसी भी परेशानी में छात्राएं 1090, 181 नम्बरों पर फोन कर सूचना दें।पुलिस सदैव सभी की मदद हेतु तत्पर है।
इस अवसर पर राजबीर गौतम, राहुल कंसल, धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार, प्रशांत चौधरी, अजय, आशीष, अजय, प्रीति, रिम्पी, प्रिया आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
