साइबर ठगों से वापिस दिलाए करीब साढे पांच लाख रुपए
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में पुलिस द्वारा धोखाधडी,साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंको,पेमेन्ट गेटवे,मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत माह सितंबर-2023 में साइबर ठगी के पीडित हुए 08 व्यक्तियों के 5,43,799/-रूपये वापस कराये है। पुलिस ने कहा है कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल करें और सतर्क रहे।अनजान के बहकावे मे न आए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264