हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा में कुछ दिन पहले खाली इंजन की शंटिंग के दौरान लापरवाही बरती गई। इंजन को दूसरी दिशा से चला दिया। ऐसे में रेल लाइन बर्स्ट हो गई। मामले में जांच शुरू हुई और पिलखुवा के स्टेशन मास्टर समेत पांच रेल कर्मियों को दोषी माना गया है।
सीनियर डीसीएस सुधीर सिंह का कहना है कि यह घटना पिछले हफ्ते की है। बता दें कि सुरक्षा में चूक के चलते पांचो रेल कर्मियों को दोषी माना गया है। दरअसल खाली इंजन की शंटिंग होनी थी। स्टेशन स्टाफ की गलती के कारण गाजियाबाद से शंटिंग करने की जगह इंजन की हापुड़ से शंटिंग कराई गई। पॉइंट सेट न होने की वजह से रेल लाइन बर्स्ट हो गई। मामले की जांच मंडल स्तर पर शुरू हुई। जांच में लखनऊ स्टेशन मास्टर, गार्ड, चालक, सहायक और शंटिंग मास्टर को दोषी माना गया है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699
आकाश जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं