नेह नीड़ के बच्चों ने शर्बत की छबील लगाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट पर संचालित नेह नीड विद्यालय के बच्चों ने रविवार को दशहरा गंगा पर्व पर मीठे व शीतल शर्बत की प्याऊ लगाई। गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं ने शर्बत पीकर हीटवेव में राहत महसूस की। बता दें कि नेह नीड़ में अभाव ग्रस्त बस्तियों से सैकड़ों बच्चे निशुल्क आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586