हापुड़ में नए बिजनेस काम्प्लैक्स से ट्रैफिक समस्या बढ़ेगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर बिजनैस काम्प्लैक्स की भीड़ में एक और काम्प्लैक्स शामिल होने जा रहा है औऱ जिसका निर्माण शुरु हो गया है। बिजनेस काम्प्लैक्स की भीड़ से रेलवे रोड पर ट्रैफिक जाम को और बल मिलेगा।
हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर के निकट अभिनंदन विवाह समारोह स्थल है, जहां अक्सर छोटे-छोटे समारोह होते रहते थे। तभी भी ट्रैफिक समस्या पैदा होती रहती थी और अब बिजनेस काम्प्लैक्स बनने पर तो यह समस्या और अधिक पैदा होगी।
प्रस्तावित बिजनेस काम्प्लैक्स के नीचे बेसमेंट बनेगा जिसके लिए खुदाई शुरु हो चुकी है। बेसमैंट के लिए खुदाई हेतु खनन विभाग की अनुमति तथा रायल्टी जमा करना जरुरी है और वह भी मानक के अनुरुप खुदाई होनी चाहिए, परंतु मानकों का उल्लंघन नजर आ रहा है। एचपीडीए से नक्शा पास कराने के लिए संशय बरकरार है। पता चला है कि शिकायों के आधार पर राजस्व विभाग जगह के मालिकाना हक को खोज रहा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606