सनातन धर्म सभा हापुड़ की नई कार्यकारिणी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के लिए शुक्रवार को हुए नामांकन में निम्न पदाधिकारी सर्व सम्मति से चुन लिए गए।
सर्व श्री रोहित गर्ग-प्रधान, राजेश अग्रवाल व तरुण गर्ग-उपप्रधान, उद्यमी अशोक छारिया-मंत्री, पुनीत गर्ग व दीपांशु गर्ग-उपमंत्री, अमित कृपाल गोयल-प्रचार मंत्री, राजीव जिंदल-कोषाध्यक्ष तथा अभिषेक जैन-लेखानिरीक्षण।