
हापुड़: हापुड़ जनपद की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने अपने ट्विटर पर हापुड़ जिले के हॉटस्पॉट इलाकों की नई सूची जारी की है। इस सूची में जनपद के रेड ज़ोन, ऑरेंज ज़ोन तथा ग्रीन ज़ोन को दर्शाया गया। अगर देखा जाए तो आरेंज ज़ोन में गढ़ का आदर्श नगर, गढ़ का स्याना चौपला, हापुड़ का गांव नली हुसैनपुर तथा हापुड़ का गांव पटना शामिल हैं।
आदर्श नगर में कोरोना का आखिरी सैंपल 29 मई को, स्याना चौपला में भी 29 मई को लिया गया था जबकि हापुड़ के गांव नली हुसैनपुर में 3 जून तथा गांव पटना में भी 3 जून को कोरोना का आखिरी सैंपल लिया गया था। ऑरेंज ज़ोन के इन क्षेत्रों में कोरोना के एक-एक एक्टिव केस हैं। वहीं अगर रेड ज़ोन पर नज़र डाली जाए तो 17 ब्लॉक के कई इलाके ऐसे हैं जो कि रेड ज़ोन में शामिल हैं।