हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने 15 दिन पहले बिहार निवासी एक महिला के साथ शादी की लेकिन किसे पता था कि महिला अपहरणकर्ता निकलेगी। आरोप है कि नवविवाहिता शादी के पांच दिन बाद ही घर में मौजूद छह वर्षीय बच्ची का अपहरण कर ले गई जिसकी जांच और तलाश के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमें गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह सहित विवेचक, एक महिला कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को शामिल किया गया है।
गढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने 15 दिन पहले एक महिला से शादी की थी जिसके बाद बच्ची घर में ही खेल रही थी। महिला बच्ची को अपने साथ मंदिर ले जाने के बहाने ले गई और वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और पोस्टर, फोटोग्राफ आसपास के जिलों व राज्यों को भेजे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर