हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एनएचएआई और पिलखुवा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को पिलखुवा में हाईवे किनारे बने फुटपाथ और पार्किग स्थलों से अवैध कब्जे को मुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारियों और टीम के बीच में नोकझोंक भी हुई लेकिन टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम ने दोबारा कब्जा करने पर रिपोर्ट दर्ज कर जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी है। आपको बता दें कि डूहरी पेट्रोल पंप से लेकर धौलाना कट तक करीब पांच किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनी है। इसके नीचे हाईवे के दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए बने नाले को पाटकर फुटपाथ और करीब दो दर्जन पार्किंग स्थल बने हैं जहां पर ठेले-खोमचे वालों ने कब्जा किया हुआ था। शनिवार को टीम ने अतिक्रमण हटवाया और कड़ी कार्रवाई की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264