श्री प्रेमचंद लोहिया ट्रस्ट के सहयोग से बड़ौदा हिन्दवान में आयोजित निक्षय शिविर






Share

श्री प्रेमचंद लोहिया ट्रस्ट के सहयोग से बड़ौदा हिन्दवान में आयोजित निक्षय शिविर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर मनाया गया एकीकृत निक्षय दिवस
श्री प्रेमचंद लोहिया ट्रस्ट के सहयोग से बड़ौदा हिन्दवान गांव में आयोजित हुआ निक्षय शिविर

निक्षय शिविर में 116 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग हुई, 47 स्पुटम लिए गए, 37 की हुई शुगर जांच

हापुड़, 15 जून, 2024। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग की ओर इस आयोजन का पर्यवेक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर टीबी के प्रति संवेदीकरण किया गया और लक्षणयुक्त रोगियों की टीबी जांच के लिए स्पुटम लिए गए।
जिला क्षय रोग विभाग और मेरिनो इंडस्ट्रीज लि‌मिटेड द्वारा पोषित श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बड़ौदा हिन्दवान गांव में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने ग्रामीणों का टीबी के प्रति संवेदीकरण करते हुए बताया- दो सप्ताह से अधिक खांसी या बुखार, खांसी में बलगम या खून आना, रात में सोते समय पसीना आना, वजन कम होना, सीने में दर्द रहना, यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं, इनमें से कोई भी लक्षण आने पर टीबी की जांच कराना जरूरी है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।
डा. राजेश सिंह ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की। शनिवार को बड़ौदा हिन्दवान में आयोजन शिविर में टीबी जांच के लिए 47 ग्रामीणों के स्पुटम (बलगम) ल‌िए गए, एक ग्रामीण को एक्स-रे के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा 37 ग्रामीण की ब्लड शुगर जांच की गई। शिविर में ट्रस्ट की ओर से डा. पीएस अग्रवाल, डा. डीके अग्रवाल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) हसमत अली, विनोद कुमार, लैब टैक्नीशियन यासीन अली, अनिल कुमार और ईश्वरचंद का सहयोग रहा। बता दें कि ट्रस्ट की ओर से जिला क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर जनपद के अलग-अलग गांवों और क‌ालोनियों में 16 निक्षय शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
—-

Photo – बहरामपुर बादली आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पर्यवेक्षण करते जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी —-
बहरामपुर बादली और सरावनी आरोग्य मंदिर का पर्यवेक्षण किया
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन में एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का दौरा कर विशेष अभियान का पर्यवेक्षण किया गया। पर्यवेक्षण के दौरान वह टीबी यूनिट सिंभावली के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बहरामपुर बादली और सरावनी समेत कई केंद्रों पर गए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को अधिक से अधिक लक्षण युक्त रोगियों की टीबी जांच कराने के ल‌िए प्रेरित किया। इस मौके एकीकृत निक्षय दिवस पर हुई रोगियों की जांच और स्पुटम कलेक्शन के बारे में जानकारी ली और ओपीडी रजिस्टर का निरीक्षण किया।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    Hapur: कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि प्रदेश में किसानों की दुर्दशा

    Share

    ShareHapur: कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि प्रदेश में किसानों की दुर्दशा Related posts:हापुड़ में श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव 02 नवंबर कोजानें 02 अगस्त का सब्जियों का भावजिन्न का साया बताकर तांत्रिकों ने किया किशोरी का अपहरण, मुकदमा दर्जOriginally posted 2020-02-21 17:20:12.

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!