जनपद में हुआ निक्षय दिवस का आयोजन






Share

जनपद में हुआ निक्षय दिवस का आयोजन

टीबी लाईलाज नहीं, नियमित उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाती है टीबी ः डीटीओ
श्री प्रेमचंद मैमोरियल ट्रस्ट ने निक्षय दिवस पर शिवगढ़ी में आयोजित किया चिकित्सा शिविर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 15 अप्रैल, 2023। जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर शनिवार को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लक्षणों के आधार पर सूचीबद्ध किए गए संभावित रोगियों की बलगम जांच की गई और साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीबी के लक्षणों, बचाव और उपचार की जानकारी दी।
इसके अलावा मेरिनो कंपनी द्वारा प्रायोजित श्री प्रेमचंद लोहिया मैमोरियल ट्रस्ट और जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुल 337 लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में टीबी से मिलते – जुलते लक्षणों वाले 19 लोगों के बलगम की जांच की गई और 10 लोगों को एक्स-रे जांच के लिए भेजा गया। इसके अलावा 42 लोगों की रक्त शुगर जांच की गई।
शिविर में पहुंचकर जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने ट्रस्ट के प्रयास की सराहना की। उन्होंने शिविर में मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा – टीबी कोई लाईलाज बीमारी नह‌ीं है। नियमित उपचार के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। टीबी के लक्षण आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं। अन्य रोगों की ही तरह टीबी की जल्दी पहचान होने पर उपचार आसान होता है और साथ ही परिवार के अन्य लोगों को टीबी का संक्रमण नहीं लग पाता। ध्यान रखें टीबी होने पर ईलाज नियमित रूप से पूरा करें।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी व जिला टीबीएचवी समन्वयक मनोज कुमार गौतम ने बताया – दो सप्ताह से अधिक बलगम वाली खांसी रहना, बुखार आना, सीने में दर्द रहना, वजन कम ‌होना, थकान रहना और रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं। सुशील चौधरी ने बताया – जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान श्री प्रेमचंद मैमोरियल लोहिया ट्रस्ट की ओर से हर माह निक्षय दिवस के अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर में श्री प्रेमचंद मैमोरियल ट्रस्ट के चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस अग्रवाल और डा. डीके अग्रवाल ने रोगियों का चिकिस्कीय परीक्षण किया। ‌‌‌‌‌‌‌‌‌अनिल त्यागी, यासीन अली, विनोद कुमार, ईश्वर चंद और सुहेल ने शिविर में आए लोगों की जांच और दवा वितरण में सहयोग किया।

VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:इंस्पेक्टर का सात दिनों का वेतन काटने के आदेशन्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्तामहिला पतंजलि योग समिति ने आयोजित किया सात दिवसीय योग शिविरOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!