जिले में 137 एचडब्ल्यूसी, पीएचसी और सीएचसी पर हुआ निक्षय दिवस का आयोजन






Share

जिले में 137 एचडब्ल्यूसी, पीएचसी और सीएचसी पर हुआ निक्षय दिवस का आयोजन

– अब तक हुए 10 निक्षय दिवसों में 1471 संभावित रोगियों की हुई जांच
– कुल 35 टीबी रोगी खोजे गए, 12 का हुआ निदान, 22 रोगी उपचाराधीन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 16 अक्टूबर, 2023। जिले में सोमवार को 137 स्वास्थ्य एवं कुशलता केंद्रों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स – एचडब्ल्यूसी) के साथ ही सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता बढ़ाने और क्षय रोगियों को खोजने के लिए आयोजित होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दिसंबर, 2022 में निक्षय दिवस का आयोजन शुरू हुआ था। अब तक हुए 10 निक्षय दिवसों में जनपद में कुल 1471 संभावित क्षय रोगियों की जांच जांच के बाद कुल 35 में टीबी की पुष्टि हुई है। उनमें से 12 रोगियों को टीबी निदान हो गया, जबकि 22 उपचाराधीन हैं। एक रोगी को संबंधित जनपद रेफर किया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – एकीकृत निक्षय दिवस पर ओपीडी के 10 प्रतिशत रोगियों की टीबी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा सामान्य दिनों में ओपीडी में आने वाले पांच फीसदी रोगियों की टीबी जांच की जानी है। सीएमओ डा. सुनील त्यागी के कुशल निर्देशन में लक्षणों के आधार पर सभी संभावित रोगियों के स्पुटम (बलगम) लेने और शत-प्रतिशत स्पुटम की टीबी जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया – सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को निर्देश दिए गए हैं कि एकीकृत निक्षय दिवस पर होने वाली ओपीडी में संभावित टीबी रोगी चिन्हित करने के साथ ही निक्षय पोर्टल उनका पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही स्पुटम का नमूना जांच के लिए उसी दिन नजदीकी जांच केंद्र पर पहुंचाना सुनिश्चित करें और जांच रिपोर्ट के हिसाब से फिर निक्षय पोर्टल पर अपडेट करें।

सरस्वती मेडिकल कॉलेज में हुई कोर कमेटी की बैठक
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – सोमवार को एनएच-9 स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डा. सौरभ गोयल ने की। बैठक में डीटीओ ने निक्षय दिवस पर ओपीडी के 10 प्रतिशत रोगियों और सामान्य दिनों की ओपीडी में लक्षण के आधार पर पांच फीसदी रोगियों की टीबी जांच करना सुनिश्चित करें। इसके साथ फेफड़ों (पल्मोनरी) की टीबी के सभी रोगियों की सीबीनेट जांच अवश्य हो ताकि समय रहते यह पता चल सके कि रोगी को बिगड़ी (मल्टी ड्रग रेसिस्ट – एमडीआर) टीबी तो नहीं हो गई है। बैठक में जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – नियमित रूप से टीबी की दवा न खाने वाले रोगियों को एमडीआर टीबी होने का खतरा रहता है, ऐसे रोगियों पर साधारण टीबी की दवा काम करना बंद कर देती हैं। उस स्थिति में दवा बदलने की जरूरत होती है।

घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के शक में युवक ने जान गंवाई

Share

Shareपिलखुवा:रविवार को मोहन नगर कोलोनी के सुशील कुमार पुत्र भूरी, उम्र 30 वर्ष ने गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी चिकित्सक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक सुशील कुमार के शव के पास एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि कोरोना के डर से कि कहीं उसके बच्चे भी कोरोना से पीड़ित न हो जाए, इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहा है। मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी और न ही मृतक के परिवार में पूर्व में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति था। मृतक का संपर्क भी किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति से होना नहीं पाया गया और न ही मृतक का कोई सैंपल कोरोना जांच के लिए पूर्व में भेजा गया है। मृतक को आइसोलेशन में भी नहीं रखा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि के संबंध में सैंपल जांच हेतु लखनऊ भेजा जा रहा है। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट होगा कि मृतक कोरोना से संक्रमित था अथवा नहीं। Related posts:गढ़: प्रयागराज में चोरी करने वाला आरोपी दो लाख की नकदी व जेवरात समेत गिरफ्तारछिजारसी टोल कर्मी की अभद्रता पर किसान भड़के106 डिग्री तापमान से तडप रहे दो स्ट्रीट डाग का निशुल्क इलाजOriginally posted 2020-03-22 11:20:49.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!