आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड पर कोई शुल्क नही
हापुड सूवि(ehapurnews.com): हापुड क्षेत्र में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा कार्ड) बनाये जा रहे है जिसमें क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा है कि यह आयुष्मान कार्ड है तथा कार्ड बनाने पर लाभार्थी से शुल्क भी लिया जा रहा है जबकि आभा कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड दोनों भिन्न है व दोनों ही कार्ड बनाने पर कोई शुल्क देय नहीं है।
स्पष्ट करना है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत निम्नलिखित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड / गोल्डन कार्ड बनाये जाने है:- 1- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 2010-11 की जनगणना के अनुसार
एस०ई०सी०सी० 2011 डाटा के लाभार्थी परिवार।
2- आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थी परिवार।
3- श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर जिनके नाम योजना में चिन्हित किये गये है। 4- अन्त्योदय राशन कार्ड धारक लाभार्थियों के परिवार।
5- वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा चिन्हित ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक यूनिट है, एवं उनके नाम आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है। उक्त सभी श्रेणियों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने अनिवार्य है। जिसमें लाभार्थी स्वयं अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Ayushman App को इंस्टॉल कर बेनिफिशियरी विकल्प का प्रयोग कर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। आयुष्मान कार्ड लाभार्थी रोगी के बीमार होने पर निःशुल्क इलाज हेतु प्रयोग में लाया जाता है। आभा कार्ड- आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट या हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) या स्वास्थ्य आईडी भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम ) के तहत भारत सरकार की एक पहल है, ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी डेटा का एक केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित किया जा सके।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065