हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी दीपक चौहान को नोएडा के सेक्टर 142 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी निशांत तेवतिया निवासी बुलंदशहर समेत गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। आरोपियों ने नोएडा में एक मैनेजर को गाड़ी में बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस 145 सेक्टर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने दो मोटरसाइकिल आती हुई देखी जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल को पीछे दौड़ा दिया जिसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल गिर गई जिस पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों के पैर पर गोली लगी जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ 28 जुलाई को कंपनी के प्रबंधक के साथ हुई लूट में लूटे गए रुपयों में से 22 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। बदमाशों पर एक दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश कर रही है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur