हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने कुछ पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। आईजी ने निरीक्षक संजय पांडे को मेरठ, इंस्पेक्टर बलराम को मेरठ, बृजेश कुमार को बागपत स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही दरोगा सतवीर सिंह को मेरठ, शिवम चौधरी व राकेश सिंह को बुलंदशहर, आरक्षी आशु जैन व सुनील कुमार को मेरठ स्थानांतरित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही अन्य पुलिस कर्मियों का भी गैर जनपद तबादला किया जाएगा।
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके गैर जनपद तबादले की मांग अधिवक्ताओं ने की थी। हाल ही में कचहरी के बार रूम में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह की हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक हुई थी जिसमे लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों को जल्द ही गैर जनपद तबादले का आश्वासन मिला था। इसके बाद आईजी ने कुछ पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।