आबकारी टीम के औचक निरीक्षण में कुछ नहीं मिला
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आबकारी टीम ने मंगलवार को होटल ,ढाबों,शराब की दुकानों पर औचक छापामारी करके निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने सब कुछ ठीक ठाक पाया।
वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा मंगलवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में अवैध शराब के ख़िलाफ़ कैण्टीन/ढ़ाबो/रेस्टोरेंट/होटलों/ आदि की चैकिंग /जॉच की गयी।उसी के साथ सिखेड़ा मॉड पिलखुवा देशी/विदेशी/बियर/पिलखुवा बस अड्डा देशी/पिलखुवा बस अड्डा देशी/शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से ओवर रेटिंग की बाबत पूछताछ की गयी सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया।रेन्डमली रुपसे दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई,सही भरे पाए गए
गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा आज देशी/ विदेशी/ बियर दिल्ली गढ़ रोड हापुड़ नंबर 2, विदेशी दिल्ली गढ़ रोड हापुड़ नंबर 1, देशी चमरी, देशी निजामपुर, मॉडल शॉप बाबूगढ़, मॉडल शॉप टाटा टेल्को, का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। इसके पश्चात संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ तथा आबकारी अधिकारी के साथ शिवांश मल्होत्रा के FL2 व FL2B का स्टॉक सत्यापन किया गया तथा प्रीमियम ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को निर्देश दिए गये।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950