हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन विभाग ने रोड टैक्स जमा ना करने वाले पिलखुवा के 10 बड़े बकायदारों को नोटिस जारी किया है और 15 दिन के अंदर टैक्स जमा ना करने पर आरसी जारी करने के साथ-साथ कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
एआरटीओ प्रशासन रमेश चंद्र चौबे ने बताया कि मंगलवार को परिवहन, तहसील और पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम रोड टैक्स के बकाएदारों के घर पहुंची। पिलखुवा के चंडी मंदिर निवासी जावेद मलिक पर 115302, अशोक नगर निवासी पंडित अतुल शर्मा पर 178862, रेलवे रोड निवासी इरफान पर 152999, हिंडालपुर गांव स्थित ज़ालटा फूड बेवरेज कंपनी पर 214265 रुपए का रोड टैक्स बकाया है। इसके साथ ही पिलखुवा के अन्य क्षेत्र में रहने वाले बकाएदारों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur