हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने सिखेड़ा सीएचसी में मरीज को उपचार न देने के मामले में चिकित्सक को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। साथ ही जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है।
बता दें कि हाजीपुर निवासी राहुल ने सीएमओ कार्यालय में शिकायती पत्र देकर गांव निवासी महाराज को सिखेड़ा सीएचसी में उपचार नहीं देने का आरोप लगाया था। महाराज सिंह के सिर और मुंह से काफी देर तक खून टपकता रहा लेकिन किसी ने उसके उपचार की सहमत तक नहीं उठाई। खाना पूर्ति करने के लिए मुंह पर पट्टी बांध दी। मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने चिकित्सक को नोटिस जारी किया है और जांच के लिए टीम का गठन भी किया है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699