हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ की ग्राम प्रधान को विकास कार्यों में अनियमित पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि ग्राम प्रधान का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और झूठे हैं। दरअसल वेठ निवासी अफसर खान और मूतिउर रहमान ने दिसंबर 2021 में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया था जिसकी जांच के बाद प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने आख्या भेजी। वहीं दोनों ग्रामीणों ने मंडल आयुक्त कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी जनहित याचिका दायर की थी।
इसी बीच अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हापुड़ एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण में अंतिम जांच का निर्देश दिया था जिन्होंने 5 जून 2023 को संयुक्त रूप से अंतिम जांच आख्या डीएम को प्रस्तुत की। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए। डीएम कार्यालय से भेजे गए नोटिस में ग्राम प्रधान को 15 दिनों में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।