हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में कीटनाशक की दवाओं का जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार और तहसीलदार सीमा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दुकान पर मूल्य बोर्ड ना दिखने पर नाराजगी जाहिर की।
विभाग के अधिकारी क्षेत्र में कीटनाशक की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रक्षा रसायनों की गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए औचक छापेमारी की और कुछ नमूने भी संग्रहित किए। इस दौरान एक दुकान पर रेट बोर्ड ना लगा होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद कृषि रक्षा विभाग ने दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214