हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न करने पर मिल को नोटिस जारी किया गया है। समिति सचिव ने जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। पिछले सत्र का अभी तक संपूर्ण भुगतान नहीं हुआ है।
सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का भुगतान न होने पर उनमें रोष व्याप्त है। वहीं समिति के अधिकारी भी नाराज हैं। गन्ना समिति सचिव ने मिल को नोटिस भेज कर जल्द ही संपूर्ण भुगतान कराए जाने के आदेश दिए हैं।
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540