
अब डिग्री कॉलेजों में भी बायोमीट्रिक हाजिरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को भी बायोमीट्रिक हाजिरी लगानी होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
जनसुनवाई शिकायत निवारण पोर्टल (आईजीआरएस) के तहत प्राप्त ऑनलाइन संदर्भ पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने उच्च शिक्षा निदेशालय से इस बारे में जानकारी मांगी थी। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि बायोमीट्रिक की अनिवार्यता के दायरे में प्राचार्य भी हैं। गोरखपुर के शिकायतकर्ता रणविजय यादय और मेरठ की रश्मि ने इस मामले में सवाल किया था।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700