अब जनपद में डीएम लेंगे कानून व्यवस्था की बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गैर पुलिस कमिश्नर प्रणाली वाले ‘जिलों में कानून-व्यवस्था की बैठक अब डीएम करेंगे। पुलिस कमिश्नर प्रणाली वाले जिलों में कानून-व्यवस्था की बैठक बुलाने की ज़िम्मा पुलिस आयुक्त का होगा। हाल में शासन ने इस बाबत निर्णय सभी डीएम व पुलिस कमिश्नरों को भेज दिया है। डीएम की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की बैठक पुलिस लाइन में होगी। इसमें जिले के एसएसपी या एसपी, एडीएम प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी व सभी थानाध्यक्ष शामिल होंगे।
एसएसपी से कहा गया है कि वे डीएम की बैठक से पहले कानून व्यवस्था की बैठक कर लें। जिन जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू है, उन जनपदों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी। इसमें अपर पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उप आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, डीजीसी एवं सभी थानाध्यक्ष शामिल होंगे। मुख्य संचिव ने कहा है कि कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की बैठक पृथक-पृथक बुलाई जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606