अब 26 सितम्बर तक लें मुफ्त राशन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए राशन डिपुओं पर मुफ्त राशन वितरण व्यवस्था को तीन दिन और आगे बढ़ा दिया है। यानि कि अब उपभोक्ताओं को प्रदेश भर में 26 सितम्बर तक मुफ्त राशन मिलेगा। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है कि ताकि कोई उपभोक्ता वंचित न रह जाए।
पहले राशन वितरण 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक होना था। खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीती भी तय मूल्य पर दी जाएगी। जिन कार्ड धारकों ने आधार लिंक न होने से राशन नहीं लिया है, वे 23 और 26 सितम्बर को मोबाइल ओटीपी के जरिए राशन ले सकेंगे।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010