हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंटरलॉकिंग टाईल्स विकास के साथ-साथ और सुंदरता बिखेरने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। टाईल्स के नए-नए डिजाइन और कलर आपके घर के रैम्प, गार्डन, होटल के पार्किंग एरिया, मौहल्ले की सड़क को एक नया रंग दे रही है। यह टाईल्स मजबूती के साथ क्षेत्रों को विकास की ओर ले जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह टाईल्स एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अब आप हापुड़ में ही रंग-बिरंगी, डिजाईनदार टाईल्स ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं ओर जाने की जरुरत ही नहीं है। हापुड़ के गांव असौड़ा के दादरी मार्ग पर स्थित है अल-शुरेम कंकरीट प्रोडक्ट्स जहां से आप कंकरीट प्रोडक्ट्स जैसे- इंटरलॉकिंग टाईल्स, पेवर ब्लॉक्स, रेडिमेड बाऊंड्री इत्यादि उचित दामों पर खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं: 9719800031,, 9897076165.
रेडीमेट बाउंड्री के प्रयोग से आपके समय और लागत दोनों की ही बचत होती है। टाईल्स में भी स्टाईल का तड़का लग चुका है। ऐसे में आप हापुड़ के असौड़ा से बढ़िया क्वॉलिटी की टाईल्स खरीद सकते हैं। यहां से टाईल्स खरीदने की खास बात यह है कि आपको उचित दामों पर क्वॉलिटी का सामान मिलेगी वो भी आज के जमाने का। आजकल स्टाईलिश कंकरीट टाईल्स की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अल-शुरेम कंकरीट प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं आपके लिए टाईल्स की एक खास रेंज। आजकल आपने जगह-जगह देखा कि पार्किंग, लॉन आदि में लोग यह टाईल्स जगह ले रही है जो आपके बजट के साथ-साथ सुंदरता का भी ख्याल रखती है। यदि किसी तरह की समस्या होती भी है तो आपको पूरी सड़क की मरम्मत कराने की जरुरत नहीं है बल्कि आप उसी टाईल्स को बदल सकते हैं। अभी कॉल करें: 9719800031,, 9897076165.
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more