अब टोल प्लाजा पर भी मिलेगी टीबी की जानकारी






Share

अब टोल प्लाजा पर भी मिलेगी टीबी की जानकारी

– एनएचएआई के कार्यालयों को टीबी मुक्त करने के लिए क्षय रोग विभाग करेगा स्क्रीनिंग

– सीएमओ ने यूपीडा को पत्र लिखकर एमओयू के मुताबिक सहभागिता प्रदान करने को कहा

– टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत
सीटीडी और एनएचएआई के बीच हुआ है एमओयू

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 04 अगस्त, 2023। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोग विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ मिलकर काम करेगा। इस क्रम में सभी टोल प्लाजा पर टीबी के लक्षण और टीबी से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। जानकारी प्रदर्शित करने के लिए सेंट्रल टीबी डिवीजन (सीटीडी) और एनएचएआई के बीच हुए “मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) के मुताबिक सूबे में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) स्थान उपलब्ध कराएगा, जबकि सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला क्षय रोग अधिकारी की होगी। इसके साथ ही एनएचएआई के सभी कार्यस्थलों पर भी क्षय रो‌ग विभाग टीबी स्क्रीनिंग करेगा, ताकि टीबी मुक्त कार्यस्थलों को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया – एमओयू के मुताबिक सहभागिता प्रदान करने के लिए राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी की ओर से 17 जुलाई को क्षेत्रीय अधिकारी (पश्चिम) एनएचएआई को पत्र भेजा गया है, इसी क्रम में एक अगस्त को सीएमओ ने यूपीडा के जनपद हापुड़ के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र भेजकर सहभागिता उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया – स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर जल्द ही एनएचएआई के कार्य स्थलों पर टीबी स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी और यदि कोई रोगी पाया जाता है तो उसे उपचार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि एनएचएआई के कार्यस्थलों को टीबी मुक्त कार्यस्थल घोषित किया जा सके।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – जनपद हापुड़ में एनएचएआई के तीन टोल प्लाजा हैं, एनएच-9 पर छिजारसी और बृजघाट के अलावा बुलंदशहर रोड पर कुराना टोल प्लाजा पर टीबी के लक्षण और टीबी से बचाव व उपचार की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी ताकि हाई-वे से गुजरने वाले लोगों का समय – समय पर टीबी के प्रति संवेदीकरण होता रहे। टीबी के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जल्दी पहचान और उपचार जरूरी है। य‌ह‌ तभी संभव है जब हर व्यक्ति टीबी के प्रति जागरूक होगा। फेफड़ों की टीबी सांस के जरिए फैलती है। एक रोगी उपचार शुरू होने से पहले अपने जीवन काल में 10 से 15 लोगों को संक्रमण दे देता है लेकिन जल्दी उपचार शुरू कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है। उपचार शुरू होने के दो माह बाद रोगी से संक्रमण फैलना बंद हो जाता है।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – स्थानीय स्तर पर बुलंदशहर रोड स्थित कुराना टोल प्लाजा पर संपर्क भी किया गया है। टोल प्रबंधन को एमओयू की प्रति उपलब्ध कराते हुए जानकारी दी गई और आईईसी सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है, साथ ही कर्मचारियों की टीबी स्क्रीनिंग के लिए शिविर की तिथि निर्धारित करने को कहा गया है। शासन से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी और डीटीओ डा. राजेश सिंह के निर्देशन में टोल प्लाजा और एनएचएआई के निर्माण स्थलों पर कार्य कर रहे शत-प्रतिशत श्रमिकों की टीबी स्क्रीनिंग की जानी है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:आर्य समाज के प्रति समर्पित नेता आनन्द प्रकाश आर्य का अमृत महोत्सव सम्पन्नकिसानों ने वर्षा से नष्ट फसल का मुआवजा मांगाचकबंदी की पैमाईश पुनः कराने की मांगOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!