राशन की दुकानों में अब तौल होगी अधिक पारदर्शी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी 79 हजार उचित दर की दुकानों में अत्याधुनिक ई-पास मशीनों की स्थापना की जाएगी। फिंगरप्रिंट और स्कैनर से युक्त यह ई-पास मशीनें ई-कांटे से भी लिंक रहेंगी। प्रदेश की उचित दर दुकानों में अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन सहित ई-पास मशीनों की स्थापना व संचालन संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की। राशन दुकानों में ई-पास मशीनों के साथ-साथ ई-कांटे के लिंक से लाभार्थियों को सही मात्रा में • खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, वितरित अनाज की मात्रा तत्काल विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित भी होगी। यह ई-पास मशीन 4-जी सिम से चलेगी। इन मशीनों के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं को उनकी आमदनी बढ़ाने वाली अन्य कंप्यूटरीकृत सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी। कांटे से लिंक इन ई- पाश मशीनों की स्थापना और संचालन के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर संस्थाओं का चयन खुली निविदा के माध्यम किया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878