हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान शनिवार को शिक्षकों व छात्राओं ने ट्रैफिक रूल का पालन करने की शपथ ली।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मीनू कश्यप ने महाविद्यालय के शैक्षिक वर्ग तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम से अवगत कराया गयाl सड़क सुरक्षा हम सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा हैl पिछले कई वर्षों से इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कोई खास कमी दिखाई नहीं दे रही हैl उत्तर प्रदेश शासन की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष में 5.5 प्रतिशत वृद्धि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में हुई है तथा 4.2 प्रतिशत वृद्धि सड़कों पर होने वाली मृत्यु संख्या में हुई हैl सरकार का उद्देश्य है कि वह जनता को अधिक से अधिक जागरूक करके इन दुर्घटनाओं तथा मृत्यु की संख्या को जीरो स्तर पर लेकर आएl महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना तोमर ने सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी तथा दूसरों की रक्षा किस प्रकार से हम ट्रैफिक नियमों का पालन करके कर सकते हैं, के बारे में बताया।महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ सरोजिनी ने सभी को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक रूल के पालन की शपथ दिलवाईl इसके बाद वन महोत्सव 2023 के तत्वावधान में महाविद्यालय में पौधारोपण का किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में 50 पौधे लगाए गएl इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ आज के कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआl
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606