![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-02-at-4.49.00-PM.jpeg)
हापुड़: रामलीला स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में अधिकारी पहुंचे जिन्होंने रामलीला स्थल के आसपास का जायजा लिया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कुछ लोगों ने अतिक्रमण व अस्थाई कब्जा किया हुआ है जिन्हें कब्जा हटाने, अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
हापुड़ के एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मंगलवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे जहां उन्होंने आने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि रामलीला सुनने के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा के साथ जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर सूरत में नियमों का पालन हो। इस दौरान रामलीला समिति के सदस्य, पदाधिकारी, हापुड़ नगर पालिका परिषद के अधिकारी, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरि कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा।