हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक की शिनाख्त का प्रयास जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक वृद्ध हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130