हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की पूठ रोड पर रविवार को डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय बुजुर्ग साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह पूठ रोड पर पहुंचा तो एक डंपर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव व डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।