हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 का निरंतर प्रकोप घटने से सभी ने राहत की सांस ली है और दो कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया। अब केवल सरस्वती मेडिकल कालेज अनवरपुर में ही कोविड के पाजिटिव मरीजों का ही इलाज होगा। फिलहाल जनपद में 6 कोविड के पाजिटिव मरीज है।
जनपद हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कालेज में ही अब कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों का इलाज होगा। इस अस्पताल में 400 मरीजों के एक साथ इलाज की व्यवस्था है और सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
