हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास सड़क दुर्घटना में डाक वाहन चालक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया। यह हादसा लाखन कट के पास हुआ जहां वाहन कैंटर से भिड़ गया। मृतक की शिनाख्त अनसव निवासी कुंदरकी मुरादाबाद के रूप में हुई है।
अनसव डाक वाहन चलाता था जो शुक्रवार को दिल्ली डाक उतार कर मुरादाबाद वापस लौट रहा था। रास्ते में लाखन कट के पास आगे चल रहे कैंटर से डाक वाहन की भिड़ंत हो गई जिसमें अनसव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।